सट्टा पट्टी काटते मकसूद गिरफ्तार, 10 हजार 930 नगद हुआ

0

Ajay Namdev- 7610528622

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में अंतर्गत लंबे समय से सट्टा पर्ची खिलाने की लगातार शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक जे.एस. राजपूत के निर्देशन में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 17 अप्रैल की सुबह रेलवे स्टेशन चौक के पास से सट्टा पट्टी काटते आरोपी मकसूद पिता मंसूर अहमद निवासी आदर्श मार्ग को सट्टा पट्टी काटते 10 हजार 930 रूपए नगद सहित एक मोबाइल एवं सट्टा पर्ची जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए उप निरीक्षक अभयराज सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की मकसूद अपने मोबाइल नंबर 6250559180 से वाॅट्सअप एवं सट्टा पर्ची के माध्यम से सट्टा खिलाए जाने की सूचना पर आरोपी मकसूद को पकडा गया जहां उसके पास से जब्त मोबाइल फोन की जांच की गई। जहां वाॅट्सअप में 17 मार्च से लेकर अब तक सट्टे के अंको से संबंधित 7 पेज का प्रिंट आउट भी लिया गया है। वहीं आरोपी को पकडने में जहां उप निरीक्षक अभयराज सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक गुप्ता एवं आरक्षक अनूप पूसाम पूरी कार्यवाही में शामिल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed