सब एरिया मैनेजर ने कर्मचारी के साथ की गाली गलौज

Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण इसलिए किया गया था कि ऐसे जोखिम भरे कोयला खदानों में काम करने वाले मजदूरों को मेहनत के बदले उचित मजदूरी और उन्हें सम्मान दर्जा मिल सके, लेकिन आज भी कोयला खदानों में ऐसे अधिकारी मौजूद है, जो हिटलर शाही रवैया अपनाकर मजदूरों को अपने पैरों की जूती समझते हुए, उन्हें अपमानित करते हुए काम कराना चाहते हैं जबकि पहले की अपेक्षा आज का परिवेश काफी बदल चुका है, लेकिन ऐसे घटिया सोच रखने वाले उन अधिकारियों को क्या कहेंगे, जो आज भी कहीं हाथ तो कहीं जुबान की चाबुक चलाकर मजदूरों पर जुल्म ढा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र आमडांड यूजी खदान में ट्रक चालक के पद पर कार्यरत राम चरण बैगा जब 11 अपै्रल को आमाडांड यूजी खदान में पर्ची एलाउंस करने के बाद गेट पर अपने ट्रक लेकर गया तभी खदान के सबएरिया ओ.पी. दुबे अपनी गाडी से उसी समय गेट पर आ गये। ट्रक चालक राम चरण बैगा सबएरिया को आते देखकर गाडी साइड में लगा दिया तब सबएरिया ने ट्रक चालक को अभद्रता से गाली देकर बुलाया और कहां तेरा नाम क्या है जब ट्रक चालक कहा गाली मत दीजिए, मैंने क्या किया है। साहब गाली मत दीजिए उन्होंने गाली देकर बोले नाम पूछ रहा हूं नाम बता मैंने डरकर अपना नाम रामचरण बैगा बताया, तब उन्होंने अभ्रदता पूर्वक गाली दिये और कहा कि तुम इसी लायक हो। उसके बाद कहने लगे कि मैं तुम्हे काटकर फेक दूंगा मैं मालिक हूं खदान का सबएरिया हूं, मै वहां पर उपस्थित लोगों ने देखा व सुना है। सबएरिया के द्वारा इस तरह जाति सूचक गाली देते हुए सभी उपस्थित लोगों के सामने जान से मारने की धमकी दिया गया सभी के सामने जातिसूचक की गाली दिए जाने के बाद कर्मचारी अपने आप को अपमानित महसूस करते हुए इसकी शिकायत रामनगर थाना तथा हरिजन थाना अनूपपुर में दर्ज कराई है।
इनका कहना है-
जब इस मामले में सब एरिया मैनेजर से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने सवाल और सुनने के बाद कोई जवाब दिए बिना फोन काट दिया।
ओ.पी. दुबे
सब एरिया मैनेजर, न्यू जी खदान जमुना कोतमा
मेरे पास शिकायत आयी है और मैं खुद इस मामले की जांच कर रहा हुं। जांच बाद जो सत्यता होगी उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।
के.एस. ठाकुर
नगर निरीक्षक, राजनगर