सांसद ज्ञान सिंह ने नहीं किया मतदान


(अनिल साहू+91 70009 73175)
नौरोजाबाद। भाजपा के निवर्तमान सांसद ज्ञान सिंह मतदान के दिन तक पार्टी से खफा रहे, सूत्रों की माने तो ज्ञान सिंह व उनके परिवार ने मतदान का बहिष्कार करते हुए, इस पूरी प्रक्रिया से खुद को किनारे कर लिया और वोट देने तक नहीं गये, गौरतलब है कि भाजपा द्वारा टिकट आवंटन के दिन से ही ज्ञान सिंह नाराज थे और उन्होंने मीडिया सहित अन्य माध्यमों से अपनी नाराजगी जाहिर की थी।