साइकल रैली का आयोजन आज 22की शाम 4 बजे

Ajay Namdev- 7610528622

अनूपपुर। मतदाताओं को मत का महत्व बताने हेतु आज सोमवार 22 अप्रैल शाम 4 बजे से ज़िला मुख्यालय में साइकल रैली का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर की अगुवाई में यह रैली सामतपुर तालाब से प्रारम्भ होकर बस स्टैंड, कन्या स्कूल आदर्श मार्ग रेल्वे स्टेशनरामजानकी मंदिर गुरुद्वारा पटौरा पीएचई कार्यालय से होते हुई सामतपुर तालाब में आकर समाप्त होगी। इस दौरान मतदाताओं को मत का महत्व बता 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया जाएगा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समस्त प्रबुद्ध नागरिकों युवाओं मीडिया प्रतिनिधियों एवं आम जनो से बड़ी संख्या में इस रैली में शामिल हो 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश हर मतदाता तक पहुचाने एवं उन्हें प्रेरित करने के अभियान में शामिल होने की अपील की है।