सात दिवसीय विशेष शिविर के स्वयंसेवकों ने की नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
अनूपपुर// शासकीय महाविद्यालय जैतहरी की राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त इकाई द्वारा ग्राम लहरपुर गोडान टोला में सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन परियोजना कार्य के अंतर्गत ग्राम लहरपुर गोडान टोला में गली एवं चौराहों पर जगह जगह नशा मुक्ति,बाल श्रम, बाल विवाह एवं अंधविश्वास विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। प्रस्तुति के दौरान ग्रामीणों को समझाया कि बाल श्रम एवं बाल विवाह अपराध है। बाल विवाह एवं नशा को समाज से दूर भगाने के उद्देश्य से गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक का सफल मंचन कर लोगों को 18 वर्ष से कम उम्र में बच्ची का विवाह नहीं करने एवं नशा मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इसके पश्चात गांव के गणमान्य नागरिक ने बताया कि रासेयो के स्वयंसेवक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को समझाया कि बाल विवाह एवं बाल श्रम अपराध है। हमे अंधविश्वासो को नही मानना चाहिए। साथ ही कहा कि स्वयंसेवक पंचायत भवन के पास नालियों की सफाई कर लोगों को जागरूक भी किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी, गांव के गणमान्य नागरिक एवं रासेयो के सभी शिविरार्थी उपस्थित रहे।