स्कार्पियों ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगो की मारी टक्करदो महिलाओं की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल

0

(सुधीर शर्मा-9754669649)

शहडोल। जिला मुख्यालय से गुजरने वाली एनएच-43 पर खड़े तीन लोगो को तेज रफ्तार स्कार्पियों ने ठोकर मार दिया, जिसके कारण दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना दोपहर करीब एक बजे के आसपास की बताई गई है, सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है कि मारूती शोरूम के सामने लालपुर गांव के रहने वाले मोंटी बैगा, रानी बैगा और छाया बैगा सड़क किनारे चाय की गुमटी में खड़े होकर चाय पी रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कार्पियों क्रमांक एमपी 53 बी 1200 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए तीन लोगो को ठोकर मार दिया, जिसमें दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मोंटी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

लोगो की माने तो ये तीनो एक आटो में सवार होकर शहडोल की ओर आ रहे थे, जो कि चाय पीने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पीएम के लिए जिला अस्पलात के लिए रवाना कर दिया है। वहीं दुर्घटना के बाद वाहन छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में मारुति शोरूम में काम करने वाले श्यामनारायण पांडेय नामक कर्मचारी की मोटर साइकिल भी चकनाचूर हो गई। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि स्कार्पियों में कुछ साधू-संत सवार थे, जो बुढ़ार से शहडोल की ओर आ रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed