स्टेनोग्राफर महिपाल राय तत्काल प्रभाव से निलंबित

(Amit Dubey+8818814739)
शहडोल । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ललित दाहिमा द्वारा निर्वाचन कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण स्टेनोग्राफर महिपाल राय, कार्यालय कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन क्रमांक 2 शहडोल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलम्बन अवधि में स्टेनोग्राफर महिपाल राय का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर नियत् किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शहडोल ललित दाहिमा द्वारा जारी आदेष में कहा गया है कि श्री महिपाल राय की ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक के साथ लगाई गई थी। प्रेक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि श्री राय के दूरभाष पर एवं व्हाट्सअप में संदेष दिये जाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है और न ही श्री राय कर्तव्य पर उपस्थित हो रहे है। श्री महिपाल राय, स्टेनोग्राफर को सौंपे गये कार्य स्थल से बिना किसी पूर्व सूचना एवं बिना अनुमति अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री राय को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.