सड़क दुर्घटना में एक युवक व एक युवती की मौत

नौरोजाबाद के रेल्वे स्टेशन के समीप हुआ हादसा

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
उमरिया । जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक व एक युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।बताया गया है कि दोनों बाइक सवार जैसे ही नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन के समीप थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों शव को नौरोजाबाद अस्पताल भेज दिया था, लेकिन मृतको की शिनाख्त नही हो सकी जिसके लिए पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे है वही यह भी चर्चा रही कि दोनो म्रतक पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बेली गांव के रहने वाले थे, लेकिन उनके नाम व पता पूरी तरह स्पष्ट नही हो सके है। खबर है कि यह बात भी सामने आई है कि जिस वाहन से यह घटना हुई है, पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। बहरहाल पुलिस ने घटना में अग्रिम कार्यवाही आरम्भ कर दी है।