हजरत बाबा करामत शाह की दरगाह में सामूहिक विवाह समारोह कल

0

Ajay Namdev- 7610528622
बगदाद करामत युवा उर्स कमेटी ने तैयारियां की पूर्ण

चचाई। शहडोल संभाग के जैतपुर में स्थित हजरत बाबा करामत शाह रह.अलैह की दरगाह में बीते ग्यारह वर्षों से बगदाद करामत युवा उर्स कमेटी के द्वारा इज्तेमाई शादियां (सामूहिक विवाह) का आयोजन किया जाता है,इस वर्ष भी कमेटी द्वारा 78वें सालाना उर्स पाक अवसर पर सामूहिक विवाह का कार्यक्रम किया जा रहा है,कार्यक्रम की जानकारी देते हुये कमेटी के अध्यक्ष मो.रहीस खान निजामी व जनरल सेक्रेटरी चाँद खाँ नियाजी ने बताया कि 25 मार्च सोमवार को परचम कुशाई,ग़ुस्ल संदल व चादरपोशी,बाद नमाज मगरिब तकरीर व मिलादखानी होगी,वहीं 26 मार्च मंगलवार को कई जोड़ों का इज्तेमाई शादियां (सामूहिक विवाह) होगा,रात 10 बजे से महफिले समा का आयोजन होगा,और 27 मार्च को कब्बाली का शानदार मुकाबला होगा।उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम के पहले साल 2009 में यहां तीन जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया,और प्रति साल जोड़ों की संख्या बढ़ती गई,शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़े को कमेटी द्वारा गृहस्ती का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया जाता है,चाँद खाँ नियाजी ने बताया कि उनकी कमेटी द्वारा यह लगातार बारहवें साल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,इस साल 18 जोड़ों की शादी उनके धर्म की रीति रिवाज के साथ कराई जाएगी।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मध्यप्रदेश शासन के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम उपस्थित होंगे वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह,अनुपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह,कोतमा विधायक सुनील सराफ, कोतमा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश सोनी,मो.आजाद बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शहडोल, मो.अकरम मंसूरी,धनपुरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मुबारक मास्टर, जिम्मी सिंह बिरसिंहपुर पाली,सहित संभागीय मुख्यालय व तीनो जिलों की जानी मानी हस्तियां रहेंगी,उन्होंने संभाग वासियों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रति वर्षों की भांति कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.