हनुमान जयंती पर होंगे विविध धार्मिक अनुष्ठान

0

माता बिरासिनी मंदिर प्रांगण में दिनभर होगा पूजा पाठ

(दीपू त्रिपाठी+9926871070)
बिरसिंहपुर पाली । हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर नगर के बिरासिनी माता मंदिर प्रांगण में स्थापित श्री हनुमान मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कल 19 अप्रैल को श्री हनुमान प्राकट्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन पूरे श्रद्धा उल्लास के साथ किया जाएगा। इस पुनीत अवसर पर श्री हनुमान मंदिर में कल सुबह 7 बजे से पूजन हवनादि कर सुंदरकांड का पाठ कर भजन कीर्तन किया जाएगा वही शाम 6 बजे से नगर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो मन्दिर प्रांगण से आरम्भ होकर समूचे नगर का भृमण करने के पश्चात मन्दिर प्रांगण में सम्पन्न होगा। तदुपरांत 8 बजे से भव्य आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले इस पुनीत कार्यक्रम में स्थानीय भक्तों के अलावा दूर दूर से श्रद्धालुजन भारी संख्या में शामिल होकर पुण्यलाभ की प्राप्ति करते है।
शिव जी के 11वें अवतार है श्री हनुमान
श्री हनुमान जयंती चैत्र माह के पूर्णिमा को मनाया जाता है,कहा जाता है कि इसी दिन भगवान श्री हनुमान का जन्म हुआ था। श्री हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां रुद्र अवतार भी कहा जाता है। कहा जाता है कि श्री हनुमान बाल ब्रम्हचारी थे इसलिए इन्हें जनेऊ धारण कराया जाता है। एक बार श्री हनुमान ने भगवान श्री राम की लंबी उम्र के लिए अपने पूरे शरीर मे सिंदूर चढ़ा लिया था तबसे इन्हें भक्तजन सिंदूर चढ़ाते चले आ रहे है। कहा जाता है कि एक बार इंद्र के बज्र से हनुमान जी की ठुड्डी टूट गई थी इसलिए उन्हें हनुमान कहा जाने लगा। हलाकि भगवान श्री हनुमान को इसके अलावा बीर बजरंगबली,मारुति,अंजनी सुत, पवन पुत्र,संकट मोचन,केशरी नंदन,महावीर,शंकर सुवन,कपीश आदि नाम से पुकारा जाता है जो श्रद्धापूर्वक सिंदूर चढ़ाने व पूजन करने से सभी कष्टों को दूर करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.