हनुमान जयंती पर होगा अखंड मानस, निकलेगी भव्य शोभायात्रा


शहडोल। संकट मोचन, रामभक्त, वीर हनुमंत लाल के जन्मोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय अखंड मानस पाठ एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को नगर के राजेन्द्र टाकीज पीछे कार्यक्रम स्थल में मानस पाठ का आयोजन किया गया है वही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। आयोजको ने बताया कि देर शाम 5 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है, जो नगर के प्रमुख स्थानों और चौराहों से होकर घौरोला नाथ मंदिर में यात्रा का समापन किया जाएगा। आयोजको ने उक्त कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओ को शामिल होने की अपील किया है।