हरद रेलवे स्टेशन में एक अज्ञात युवक के कटने से मौत

Ajay Namdev-7610528622

अनूपपुर। मंगलवार की सुबह मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर हरद रेलवे स्टेशन में ट्रेक के समीप किसी अज्ञात युवक का शव कटा हुआ मिला। जानकारी अनुसार घटना सुबह के लगभग 7 बजे बताई जा रही है, युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच की है। अज्ञात युवक का गला कटा हुआ है जो टे्रक के अंदर पडा हुआ है और बाकी धड ट्रेक के बाहर की ओर पडा है। हरद स्टेशन मास्टर के द्वारा जीआरपी अनूपपुर को सूचना दी गई है। अब देखना यह होगा कि युवक ने खुद ही ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली या फिर ट्रेन के नीचे से निकलते समय उसकी मौत हो गई। मामले का पंचनामा बनाकर जांच की जा रही व पता लगाया जा रहा है कि यह अज्ञात व्यक्ति कौन है।

पहले भी हो चुकी घटना
1 मार्च 2019 की सुबह हरद रेलवे के समीप एक अज्ञात व्यक्ति के कटने की मौत की सूचना जीआरपी अनूपपुर को मिली। तत्काल जीआरपी की टीम रवाना हुई। जहां जाकर देखा गया कि एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से कट कर मृत अवस्था में ट्रैक के समीप पडा है जिसके एक हाथ व माथे पर चोट आयी एवं अन्य जगह चोटे आयी है। बीते दिनों हुई घटना की जानकारी आज तक पता नहीं चल पाया। हरद रेलवे स्टेशन में आए दिन घटनाएं हो रही है, लेकिन रेलवे प्रशासन रेलवे स्टेशन के यात्रियों की सबसे बड़ी मांग फुट ओवर ब्रिज बनाने की है जिसको रेलवे प्रशासन नजरअंदाज करते आ रहा है अगर रेलवे प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आए दिन दुर्घटनाएं होती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed