07 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा के साथ पकड़ाया युवक , चौकी प्रभारी द्वारा की गई कार्यवाही
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
अनूपपुर:-पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा जिला अनूपपुर में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है इसी अनुक्रम में अभियान के तहत चौकी फुनगा में दिनांक 09.05.22 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति स्लेटी रंग की स्कूटी TVS जुपीटर क्र सीजी 31 ए 1880 में गांजा लोड कर मौहरी बड़ी तरफ से अमलई की ओर जा रहा है। सूचना को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्परता से फुनगा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर नाकाबंदी कर उक्त संदेही को रोक कर तलाशी लिए जो आरोपी मोहित पनिका पिता सईयालाल पनिका उम्र 20 वर्ष नि० मौहरी बड़ी के स्कूटी TVS जुपीटर क्र सीजी 31 ए 1880 की डिक्की में लोड नीली हरी पत्नी में भूरे रंग का टेप लपेटे हुए अवैध मादक पदार्थ गाँजा कुल 07 किलो 200 ग्राम कीमती 72,000/- रू. स्कूटी कीमती 50,000/- कुल मशरूका कीमती 1,22,000/- रू. को जस किया गया है, आरोपी मोहित पनिका पिता सईयालाल पनिका उम्र 20 वर्ष नि० मौहरी बड़ी को गिरफ्तार करते हुए आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 237/2022 धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।
अवैध मादक पदार्थ गाँजा जप्ती की उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिलेश पटेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के निर्देशन तथा अनु. अधि. पुलिस कोतमा श्री शिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी फुनगा उपनिरीक्षक सुमित कौशिक, प्र.आर. 161 सूर्यभानसिंह, आर.345 राकेश कनासे, आर. 294 देवेन्द्र तिवारी, आर. 371 मोतीराम सोलंकी, शा पकड़ाया युवक