1 मई से पाली में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बच्चो को दी जाएगी आत्मरक्षा की जानकारी


(दीपू त्रिपाठी+9926871070)
बिरसिंहपुर पाली । खेल एवं युवा कल्याण विभाग उमरिया के निर्देशन में आत्मरक्षा कराते प्रशिक्षण शिविर का निःशुल्क आयोजन आगामी 1 मई से 31 मई 2019 तक पाली के सामुदायिक भवन में आयोजित की जाएगी जिसमे जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण संचालित होंगे। बताया गया है कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में प्रमोद विश्वकर्मा जिला कराते सचिव व सह प्रशिक्षक के रूप में शनि बंजारे नेहा विश्वकर्मा अंजली वर्मन होंगे। जानकारी के मुताबिक 18 आयु वर्ग से कम के बालक बालिकाओं को इस शिविर में शामिल कर आत्मरक्षा के विभिन्न जानकारियो से प्रशिक्षित किया जाएगा। विकासखण्ड खेल समन्वयक श्रीमती रेशमा के निगरानी में लगातार 1 माह तक बालक बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा वही कार्यक्रम के समापन दौरान सभी खिलाडियो को जिला खेल विभाग से खेल गणवेश व प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेंगे।