11 मई को सामुदायिक भवन में स्वच्छता कार्यशाला

(कमलेश मिश्रा+91 9644620219)

बिजुरी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी विद्या शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि नगरीय क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत बिजुरी नगर को साफ, स्वच्छ सुंदर बनाए जाने हतु स्वच्छता विस्तार का कार्य किया जाना है। जिस हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में 11मई को स्थानीय सामुदायिक भवन बिजुरी सब्जी मंडी ग्राउंड में दोपहर 3 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया गया है।जिसमे उन्होने अध्यक्ष,समस्त सदस्य नगरपालिका,ब्यापारी संघ,सब्जी ब्यापारी संघ,होटल प्रबन्धक ,आम नागरिक ,से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में पंहुचकर अपने सुझाव रखे ताकि नगर को स्वच्छ एवम सुंदर बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.