12 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला पंजीबद्ध, आरोपी गिरफ्तार

Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत गोविंदा कॉलोनी वार्ड क्रमांक 12 में 12 वर्षीय नाबलिक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ किए जाने पर परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अरशद अंसारी पिता नवी रसूल के विरुद्ध धारा 341, 354, 354(क), 345(घ), 506, 25(इ) एवं लैंगिक अपराधो का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7, 8 के तहत मामला पंजीबद्ध करते करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मामले की जानकारी के अनुसार 27 नवम्बर की सुबह लगभग 7.45 बजे नाबालिग अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली, जहां रास्ते में सड़क किनारे पर खडे अरशद अंसारी पिता नवी रसूल उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 सिंगल स्टोरी ए टाइप गोविंदा कॉलोनी द्वारा छात्रा अशखील कमेंट करते हुए परेशान कर छेडछाड़ करते हुए हाथ पकडऩे लगाए जिससे परेशान होकर नाबालिग छात्रा के हल्ला मचाने लगी। जहां नाबालिग के हल्ला मचाने पर अरशद अंसारी मौके से भाग गयाए जिसके बाद नाबालिग छात्रा ने शिकायत अपने घर पहुंचकर परिजनो से करते हुए स्कूल जाने से मना करने लगी, जिसके बाद स्कूली छात्रा का बड़े भाई ने अरशद अंसारी के पास पहुंचकर पूछा तो वह आग बबूला होकर मारपीट करने लगा और कुछ देर बाद नाबालिग के घर चाकू लेकर पहुंचते हुए परिजनो के सामने नाबालिग को भगा ले जाने की धमकी देते हुए परिवार के सदस्यो को जाने से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद नाबालिग छात्रा के परिजनो ने 100 डॉयल सहित कोतमा पुलिस को सूचना दी गई।