जुआं फड़ों से पकड़ाये 13 जुआरी

आशीष कचेर शहडोल। थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत 17 मार्च को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लेदरा में कुछ व्यक्ति तास के पत्तो
से रूपये-पैसों से हार जीत का दांव लगवाकर जुआ खेल रहे हैं। जिस पर गोहपारू पुलिस द्वारा उक्त स्थानों पर दबिश
देकर प्रथम फड़ से जुआरी लाला यादव पिता संतराम यादव निवासी लेदरा, कैलाश यादव पिता रामजियावन यादव,
हेतराम केवट पिता छंगू केवट सभी निवासी लेदरा के कब्जे से तास के 52 पत्तों सहित 300 रुपये, एवं द्वितीय फड़ से
जुआरी बेलाम खान पिता मो इस्माइल, गुलाब प्रसाद पिता कमला प्रसाद, लक्ष्मण यादव पिता कल्लू यादव,
जीतलाल बैगा पिता तिव्वल बैगा सभी निवासी रामपुर के कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं 500 रुपये नगदी जप्त किया
गया। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में

थाना प्रभार गोहपारू के नेतृत्व में उप निरीक्षक आर.पी. बर्मा, सहायक उप निरीक्षक विपिन बागरी, आरक्षक
गुरूदयाल उईके, मायाराम, राजवेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही। इसी प्रकार थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत सूचना पर
पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई करते हुए झिल्ली दफाई में दो अलग-अलग जगह रेड कार्यवाही करते हुए आकाश गुप्ता
पिता चंद्रभान गुप्ता उम्र 26 साल, जाबिर अली पिता साबिर अली उम्र 35 साल, मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद
नसीर उम्र 35 साल, बृजेंद्र गुप्ता पिता तुलसीदास गुप्ता उम्र 36 साल, नीरज कोल पिता बउआ कोल उम्र 30 साल,
सादिक पिता शेख नूर उम्र 38 साल को रंगे हाथ जुआ खेलते पाए जाने से 5020 रूपये नगदी एवं ताश के 52 पत्ते जप्त
किए गए हैं। आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध किए गए। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक
संजय जायसवाल के साथ उप निरीक्षक सुंदरलाल तिवारी, प्रधान आरक्षक शरद प्रजापति, आरक्षक अजय सिंह,
वीरेंद्र, शंभू, शिवराखन सिंह की महत्व भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.