भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ रीठी नगर का 18 वां धार्मिक आयोजन ढोल-नगाड़े, आतिशबाजी व दिवाली लोक नृत्य के साथ की गई कथा व्यास की आगवानी

भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ रीठी नगर का 18 वां धार्मिक आयोजन

ढोल-नगाड़े, आतिशबाजी व दिवाली लोक नृत्य के साथ की गई कथा व्यास की आगवानी

कटनी।। रीठी नगर में बीते 17 वर्षों से चली आ रही श्री राम जानकी मंदिर में धार्मिक आयोजन की परंपरा आज भी कायम है। कल गुरूवार को रीठी नगर के 18 वें धार्मिक आयोजन का भव्य आगाज हुआ। बताया गया कि नगर के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री विष्णु महायज्ञ कल शुक्रवार को कलश यात्रा के बाद आरंभ हुई। चित्रकूट धाम से पधारे कथा व्यास कृपाशंकर जी महाराज की भव्य आगवानी वाहन रैली के साथ देवरी फाटक पर की गई। देवरी फाटक से फूल मालाओं से सजी खुली जीप-कार से ढोल-नगाड़ों के साथ महाराज जी रीठी के हाई स्कूल स्थित पेट्रोल पंप तक लाया गया। जहां भव्य आतिशबाजी व फूल-माला पहनाकर महाराज जी की आगवानी की गई। तत्पश्चात सिर पर कलश रखी कन्याओं के साथ नाचते-गाते हुए कलश यात्रा प्रारंभ हुई। जो नगर का भ्रमण करते हुए रामजानकी मंदिर परिसर स्थित कथा पंडाल पहुंची। जहां सात दिवसीय कथा की शुरूवात हुई। कलश यात्रा में आगे-आगे दिवाली नृत्य करते हुए चल रही टोली विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। रात्रिकालीन 6 बजे से वृंदावन की रस्मोहनी रासलीला कृष्ण जी की लीलाओं का मंचन भी कथा पंडाल मे शुरू हो गया है। देखा गया कि नगर के इस धार्मिक आयोजन की तैयारियां एक माह पूर्व से ही शुरू हो चुकी थी। समूचे रीठी नगर को भगवा झंडों के साथ बैनर से सजाया गया है। पूरा रीठी नगर कथा के प्रथम दिन से ही धर्ममय नजर आ रहा है। कलश यात्रा के दौरान राजेश कंदेले, कंछेदी पटेल, उमा शंकर राय, सोने लाल पटेल, नर्मदा सोनी, दिनेश दुबे, सतोष पटेल, मिल्लु लाल चक्रवर्ती, किशन मिश्रा, बिन्जन श्रीवास, मोहन पाठक, अकुंश सोनी, मध्धू प्रधान, विक्रम पटेल, सुमेर पटेल, मिट्ठू पटेल, लल्लू पटेल, अशीष राय, सोनू सेन मंजा, रितेश तिवारी, सोनू बर्मन, मुकेश विश्वकर्मा, मंयक कंदेले, सुरेन्द्र साहू, राजा कंदेले, कोमल बर्मन, रामकुमार बर्मन सहित सैकड़ो लोगो की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed