अवैध वसूली में भी 2-2 कानून @ हाल-ए-सोहागपुर एरिया

(पं रघुवंश मिश्र)
शहडोल। जिले के कोयलांचल क्षेत्र में एसईसीएल के अंतर्गत सोहागपुर एरिया की रोड सेल वाली माइंस में भी अलग-अलग कानून बने हैं, मजे की बात तो यह है कि कोल इंडिया के द्वारा जो कायदे यहां पर लागू किए हैं वह तो लागू ही है ही, एरिया के मुख्य महाप्रबंधक के अलावा उपक्षेत्रीय प्रबंधक और मैनेजर तक ने अलग-अलग कानून लागू कर रखे हैं, वर्तमान में अवैध वसूली के लिए दो तरह के कानून बनाए गए हैं। जो कोयलांचल में चर्चा का विषय बने हुए हैं, कोयलांचल से जुड़े सूत्रों पर यकीन करें तो प्रतिदिन यहां से कोयले की निकासी के लिए जो ट्रक रोड सेल के माध्यम से पहुंचते हैं उनमें दो तरह की वसूली और दो तरह का कोयला लोड किया जाता है।

जो वाहन मालिक या ट्रांसपोर्टर ₹70 ट्रक के हिसाब से अवैध वसूली की राशि अदा करता है, उसे एरिया मुख्यालय से लेकर क्षेत्र में भी तमाम सुविधाएं मिलती हैं जैसे की ₹40 प्रतिदिन के हिसाब से कोयला देने वाले को ना तो पर्ची समय पर मिलती है, न हीं गेट पास जल्दी मिलता है, और तो और उसे मिलाने वाला कोयला भी दोयम दर्जे का घटिया कोयला (ROM) दिया जाता है। अमलाई OCM में अवैध वसूली के लिए दो तरह की व्यवस्थाओं की ख़बरों को लोग मजे लेकर आपस में बांट रहे हैं, यह भी बात सामने आई कि जो वाहन मालिक ₹70 प्रतिदिन के हिसाब से राशि अदा कर देते हैं उन्हें अलग मशीनों के माध्यम से कोयला अच्छी ग्रेड का खुद के सामने छांट छांट कर भर कर ले जाने की पूरी छूट रहती है। वहीं जिन वाहनों में ₹70 की जगह ₹40 प्रति टन अवैध राशि आवंटित की जाती है उसे न तो कोयला छांट कर मिलता है और न हीं मशीन से जल्दी-जल्दी लोडिंग और अन्य प्रकार की सुविधा दी जाती है यह पूरा मामला इन दिनों कोयलांचल में सुर्खियों बटोर रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed