अवैध शराब ठिकानों पर दबिश के दौरान 2 प्रकरण कायम

शहडोल। जिले के वृत्त बुढ़ार में कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे के मार्गदर्शन में अवैध शराब ठिकानों पर दबिश दी गई। जिसमें धनपुरी के वार्ड क्रमांक-03 में राकेश दाहिया के दुकान से 24 पाव प्लेन मदिरा एवं रज्जू राय की पान दुकान से 19 पाव प्लेन मदिरा, 06 पाव मसाला मदिरा, 03 पाव गोवा व्हिस्की कुल 43 पाव प्लेन मदिरा जब्त कर 02 न्यायालीन प्रकरण कायम किया गया। आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1 )(क)के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सुनील सिंह चंदेल के द्वारा गई। जिसमें सहयोगी आबकारी आरक्षक राजेंद्र सिंह साथ में रहे।