23251 बैगा महिला के खाते में पहुंची अनुदान राशि

शहडोल। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा आहार अनुदान योजना की राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वन क्लिक के माध्यम से 28 जनवरी को जिले की 23251 बैगा महिला मुखिया के खाते में माह दिसम्बर 2020 एवं जनवरी 2021 की कुल राशि रुपये 46502000 रुपये वितरित की गई, जिसका सीधा प्रसारण कार्यालय बैगा विकास अभिकरण शहडोल में किया गया, जिसे मुख्यालय की 150 बैगा महिलाओं द्वारा देखा गया। यह जानकारी सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा दी गई।