दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

थाना गोहपारु पुलिस की बड़ी कार्यवाही दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
गोहपारु। 22 जनवरी को पीड़िता द्वारा अपने परिजनो के साथ थाना आकर जुबानी रिपोर्ट लेख कराया गया की दिनांक 21जनवरी की दरमयानी रात पीड़िता अपने घर के अंदर मे कमरे मे सो रही थी कि अचानक रात्रि करीब 12.30 बजे आरोपी हेतराम चौधरी पिता छोटेलाल चौधरी निवासी नवागांव द्वारा पीड़िता के कमरे की छानी का खपड़ा हटाकर ठाट फैलाकर कमरे के अंदर घुसकर पीड़िता के मुंह को हाथ से दबाकर उसके साथ गलत काम (दुष्कर्म ) किया गया ।
पीड़िता किसी तरह हल्ला गुहार की तो उसके परिवार वाले आये तब आरोपी मौके से फरार हो गया था। आरोपी द्वारा पूर्व मे भी पीड़िता के साथ खन्नौधी जंगल मे दुष्कर्म किया गया था जो लोक, लज्जा व भय के कारण यह बात अपने परिजनो को नही बताई थी । पीड़िता द्वारा अपने घर परिवार मे बताने के बाद दिनांक जनवरी को थाना आकर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट लेख कराई थी । थाना गोहपारू पुलिस द्वारा मामला संज्ञिन होने से तत्काल आरोपी हेतराम चौधरी के विरुद्ध अपराध क्र. 28/2023 धारा 450,376(2)(n) भा.द.वि एवं 5/6 पाक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर 24 घंटे के अंदर आरोपी हेतराम चौधरी पिता छोटेलाल चौधरी निवासी नवागांव थाना गोहपारु को पकड़कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को सोमवार को
माननीय न्यायालय शहडोल पेश किया जा रहा है।
उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय शहडोल के निर्देशन मे
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उपनिरी. सुभाष दुबे, उपनिरी. आर.पी.वर्मा, महिला सउनि कनकलता दुबे आरक्षक सतीश सिंह, चंदा गोलकार की अहम भूमिका रही।