24 वर्षिय बालक द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या*

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। डोला-रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डोला के रामनगर कुड़कु दफाई निवासी सूरज पनिका पिता समारू पनिका उम्र 24 वर्ष जो दिनांक 21फरवरी को रात्रि खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया व सुबह 10:00 बजे तक सूरज के नहीं उठने पर सूरज की बहन शोभा पनिका द्वारा कई बार भाई को आवाज लगा कर उठाने की कोशिश की गई लेकिन कमरे से कोई आवाज नहीं आने पर शोभा द्वारा दरवाजे को धक्का मारकर खोला गया जहां पर देखा कि सूरज काले रंग के गमछे से ऊपर लगे बल्ली में फांसी लगाकर लटका हुआ था जिसकी जानकारी शोभा द्वारा अपने बड़े भाई को दी गई वही मौके पर पहुंचे बड़े भाई और अन्य ग्रामीणों की द्वारा इसकी जानकारी रामनगर थाने में दी गई वहीं मौके पर पहुंचे सउनि. पुष्पराज सिंह व आरक्षक अंशु द्वारा मौका पंचनामा तैयार कर पीएम हेतु बॉडी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भेजा गया जहां पीएम के उपरांत बॉडी को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।