स्लीमनाबाद तहसील के ग्राम कौड़िया के 28 मजदूरों की कर्नाटक से सकुशल घर वापसी जल्द ही पहुचेगे कटनी , मजदूरों ने वापस लाने के लिए प्रशासन का जताया आभार

स्लीमनाबाद तहसील के ग्राम कौड़िया के 28 मजदूरों की कर्नाटक से सकुशल घर वापसी. जल्द ही पहुचेगे कटनी , मजदूरों ने वापस लाने के लिए प्रशासन का जताया आभार

मजदूरों को मजदूरी के बदले अच्छा पैसा दिलाने का लालच देकर ठेकेदार द्वारा सभी मजदूरों को बंधक बना लिया गया था। इस मामले में मजदूरों के परिजनों ने विधायक से गुहार लगाई जिसके बाद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय ने प्रशासन से उन्हें मुक्त कराने के संबंद्ध में चर्चा की थी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने कर्नाटक के जिला बेलगामी कलेक्टर से चर्चा कर वहां बंधक बनाकर रखे गए जिले के 28 श्रमिकों को मुक्त कराया गया।

 

कटनी ॥ कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रयासों से कर्नाटक में बंधक बनाने की सूचना पर वहां काम पर गए 28 मजदूरों की अपने घर सकुशल वापसी कराई गई है। सभी 28 मजदूर कटनी जिले के जिनमे 5 बच्चे भी शामिल हैं , सभी मजदूर जल्द ही कटनी पहुंचेंगे जहॉ पर से उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कराई जाएगी । कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि गत दिवस बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय को स्लीमनाबाद तहसील के ग्राम कौड़िया 28 बंधक श्रमिकों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हुए कर्नाटक के बेलगावी जिले के कलेक्टर नितेश पाटिल से बातचीत कर बंधक मजदूरों को मुक्त कराएं जाने चर्चा की जिस पर बेलगामी कलेक्टर एंव जिला बेलगामी जिला प्रशासन से समन्वय कर श्रमिकों को सकुशल अपने निवास स्थान तक लाने का दायित्व सौंपा गया। जिला प्रशासन बेलगामी द्वारा कलेक्टर कलेक्टर कटनी से चर्चा अनुसार पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

गन्ना कृषि कार्य करने के लिए ले जाए गए थे मजदूर
स्लीमनाबाद तहसील के ग्राम कौड़िया के 28 मजदूर महाराष्ट्र , फिर वहां से कर्नाटक, गन्ना का कृषि कार्य करने के लिए ले जाए गए थे।
जहॉ पर मजदूरों कों बिना पारिश्रमिक ओर भोजन के 12-13 घंटे काम कराया जाता था । जिस पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने तत्काल कर्नाटक के बेलगावी (बेलगाम) जिला कलेक्टर से संपर्क व समन्वय स्थापित कर श्रमिकों को छुड़ाने और वापस लाने के प्रयास तेज कर दिए हैं । इन प्रयासों के परिणाम स्वरूप विधायक और कलेक्टर कटनी की इस विषय में चर्चा उपरान्त, जिला प्रशासन बेलगावी कर्नाटक से कल देर रात श्रमिकों को भोजन कराने के बाद वहां से उन्हें कटनी वापस लाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.