3 दिन में 13 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

एसडीएम ने दो बूंद दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । पोलियो जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए पुनः पल्स पोलियो अभियान चलाया रहा है जिसका शुभारम्भ एसडीएम दीपक चौहान ने दो बूंद बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया। इस दौरान बीएमओ डॉ व्ही के जैन डॉ सराफ संतोष प्रजापति सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा। बीएमओ डॉ व्ही के जैन ने बताया कि यह अभियान तीन दिन चलेगा जिसमे 13 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। बताया गया है कि पहले दिन पोलियो की दवा बूथ पर दूसरे व तीसरे दिन घर घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पोलियो की दवा पिलायेंगे। डॉ व्ही के जैन ने बताया कि इस महत्वपूर्ण अभियान में स्वास्थ्य विभाग के एएनएम आशा व उषा कार्यकर्ता लगाए गए है। महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी मोनिका सिन्हा ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान को गति देने के लिए विभाग से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को निर्देशित किया गया है कि लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक देनी है। इन्होंने बताया कि हमारे विभाग से करीब 52 कर्मचारी पल्स पोलियो अभियान में लगे हुए है। परियोजना अधिकारी मोनिका सिन्हा ने सभी से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गई है।
मन्दिर प्रांगण में भी पिलाई जा रही दवा
चैत्र नवरात्र पर्व में बाहर से आये हुए श्रद्धालुओ के नौनिहाल पोलियो दवा की खुराक से बंचित न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा माता बिरासिनी मंदिर प्रांगण में पोलियो की दवा के लिए स्टाल लगाई गई है जहाँ स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओ व नर्सिंग छात्राओं के द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही है।