30 वर्षीय युवक ने पेड में लगाई फांसी

Ajay Namdev-7610528622

अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर 6 किमी. दूर स्थित ग्राम परसवार निवासी राजाराम पिता विष्णू वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी ठकुरान टोला परसवार ने विगत रार्ति गांव के बाहर शंकर पिता शंभू यादव के खेत में लगे छुईला के पेड में रेशम की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के रिश्तेदार पप्पू पिता कत्कू प्रसाद वर्मा की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग क्रमांक 24/19 दर्ज कर एएसआई पीएस बघेल द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा, परिजनों, साक्षियों के कथन लेकर शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा। समाचार लिखे जाने तक मृतक द्वारा आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।