40 हजार के साथ धराये दो आरोपी

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। सोहागपुर पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर गश्ती तेज करते हुए वाहनों की भी सघन जांच शुरू कर रखी है, रविवार को सोहागपुर पुलिस ने बाणगंगा मेला मैदान के पास चेकिंग लगाई हुई थी, बाणगंगा मेला मैदान के पास आरोपी प्रमोद उर्फ बबलू द्विवेदी पिता लालिता प्रसार द्विवेदी उम्र 32 साल निवासी ग्राम धनसेर थाना मडवास जिला सीधी म.प्र. हाल प्रभात पाण्डेय का मकान बडी भीट के पास शहडोल एवं आरोपी रामसजीवन चौबे पिता चिंताराम चौबे उम्र 50 उम्र निवासी ग्राम शिवपुर्वा जिला सीधी म.प्र. हाल गली नं. 05 शिवम कालोनी शहडोल के संयुक्त कब्जे से मोटर सायकल क्रमांक एमपी 51 एमसी 2942 ग्रे कलर की पेश प्रो कम्पनी की, इसके साथ ही आरोपियों के पास से 40 हजार रूपये नगद भी जब्त किये गये, उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, आरोपियों के विरूद्ध धारा 41 (1-4), 379 कायम कर जांच में लिया गया।
इनकी रही भूमिका
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना सोहागपुर के निरीक्षक थाना प्रभारी कलीराम परते, उपनिरीक्षक संजीव उइके, सउनि राकेश सिंह बागरी, नागेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद चतुर्वेदी, कन्हैयालाल, आरक्षक संतोष सिंह परिहार, लाला प्रसाद, रागनी पट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed