ईटों से भरा 407 ट्रक अनियंत्रित होकरपलटा , 4 मजदूर घायल दो की हालत गंभीर
ईटों से भरा 407 ट्रक अनियंत्रित होकरपलटा , 4 मजदूर घायल दो की हालत गंभीर
कटनी – कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत केलवारा के पास एक ईटों से भरा 407 ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया ! मेरी 4 मजदूर घायल हो गए हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र की केलवारा इलाके के पास 407 ट्रक ईटों से भरा था जोगी के द्वारा इलाके के पास अनियंत्रित होकर एकाएक पलट गया वही घटना में किसी के जनहानि की खबर नहीं है!