शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत एक दिन में बनाए 41 आयुष्मान कार्ड
शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत एक दिन में बनाए 41 आयुष्मान कार्ड
कटनी ॥ कलेक्टर के निर्देश पर जिले भर में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देशन में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की जानकारी ली जाकर ग्राम पंचायतों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। जनपद पंचायत कटनी के सीईओ राजेश नरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत केलवारा खुर्द की रोजगार सहायक जयंती चक्रवर्ती द्वारा घर घर जाकर एक दिन में 41 आयुष्मान कार्ड बनाए हैं,जो दूसरी ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणा स्रोत है। आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत के संज्ञान में आने पर उन्होंने भी श्रीमती चक्रवर्ती ग्राम रोजगार सहायक कैलवारा खुर्द की सराहना की है और अपेक्षा की है की शासन द्वारा संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सभी ग्राम पंचायतें सर्वश्रेष्ठ कार्य करते हुए करते हुए पात्र ग्रामीणों को लाभान्वित कराएंगी।