फुनगा मे बड़ी धूमधाम से मनाया गया भाजपा का 41 वां स्थापना दिवस

संतोष कुमार केवट
1980 में आज ही के दिन हुई थी बीजेपी की स्थापना
अनूपपुर-फुनगा
भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में हुई थी श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ से इस नयी पार्टी का जन्म हुआण् 1977 में आपातकाल की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य दलों से विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआण् पार्टी ने 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस से सत्ता छीन ली और 1980 में जनता पार्टी को भंग करके भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई उसी दिन से। सभी बीजेपी का करता है स्थापना दिवस के रूप में बनाने लगे और कल फुनगा मंडल में भी भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से बनाई ओर सभी को मिठाई वितरण कियाए गया और जिसमें पार्टी के फुनगा में मनाया भारतीय जनता पार्टी का 41वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से बनाया गया और सभी को मिठाई भी खिलाया गया।
मिठाई वितरण हुआ
फुनगा मंडल में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से बनाई ओर सभी को मिठाई वितरण किया गया।
कार्यकर्ता रहे उपस्थित
भारतीय जनता पार्टी के फुनगा मंडल के उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, आदित्य राठौर, राकेश गुप्ता, बलजीत सिंह, रोहित सिंह सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।