कोतवाली पुलिस द्वारा 2 वाहन चोरो के कब्जे से 5 दो पहिया वाहन जब्त कीमती लगभग 03 लाख 25 हजार रूपये
कोतवाली पुलिस द्वारा 2 वाहन चोरो के कब्जे से 5 दो पहिया वाहन जब्त कीमती लगभग 03 लाख 25 हजार रूपये
कटनी ॥ कोतवाली पुलिस की टीम को 02 आरोपितो से चोरी के 5 दो पहिया वाहन कीमती लगभग 03 लाख 25 हजार जप्त की गई है । इस संबंद्ध में जानकारी के अनुसार दिनांक 14.12.2021 को थाना कोतवाली से उनि. धनंजय पाण्डेय स्टाफ को लेकर आधारकाप निमिया मोहल्ला क्षेत्र में चैकिंग दबिश देने हेतु रवाना हुए थे , जो खिरहनी फाटक ओवर ब्रिज के पास पुलिस की गाडी को देखकर एक्टिवा गाडी में सवार दो लडके भागने लगे जिनको घेराबंदी कर गायत्री नगर पुलिया के पास पकड कर पूछताछ की गई जिसमे एक ने अपना नाम गुड्डु उर्फ चेतन पिता रामसनेही मिश्रा निवासी मुहास न. 01 बडवारा तथा दूसरे ने बजरंग उर्फ लाला निषाद पिता बच्ची निषाद निवासी चण्डिका नगर थाना कुठला का निवासी होना बताया ! दोनो से एक्टिवा गाडी MP21MG1320 के बारे में पूछताछ की गई तो दोनो सही जानकारी देने में गुमराह करने लगे जिनसे बारीकी से पूछताछ किए जाने पर उक्त गाडी दो-तीन दिन पहले गर्ग चौराहा कटनी से चोरी करना बताए । आरोपियों से वाहन चोरी के अन्य मामलो के संबंध में पूछताछ करने पर विगत 10-12 दिनों में थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 04 अन्य दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किए । दोनो आरोपियों से मौके पर 01 एक्टिवा गाडी तथा मेमोरेण्डम के आधार पर चंडिका नगर कुठला से 02 वाहन तथा ग्राम मुहास न. 01 बडवारा से 02 वाहन , कुल 05 दो पहिया वाहन कुल कीमती 3,25,000 रूपये के बरामद किये गए है । आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।आरोपी गुड्डू उर्फ चेतन पिता रामसनेही मिश्रा के विरूध्द थाना जीआरपी कटनी में 13 अपराध पंजीबध्द हैं ।
उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली द्वारा विगत 03 दिनों में 03 वाहन चोरो को गिरफ्तार कर चोरी गये 09 दो पहिया वाहन अनुमानित कीमत 06 लाख 25 हजार बरामद किये गये है ।
थाना कोतवाली के अपराध जिनमें आरोपियों से वाहन बरामद हुए है
अप.क्र. 1036/21 धारा 379 भादवि MP21MJ0784 HERO HF DELUXE 65000रू.
अप.क्र. 1053/21 धारा 379 भादवि MP21MG1320 ACTIVA 65000रू.
अप.क्र. 1057/21 धारा 379 भादवि MP21ME8313 SCOOTY 70000रू.
अप.क्र. 1059/21 धारा 379 भादवि MP21ME8435 ACTIVA 70000रू.
अप.क्र. 1061/21 धारा 379 भादवि MP21ME5233 ACTIVA 75000रू
गिरफ्तार आरोपियों का नाम –
1. नाम गुड्डु उर्फ चेतन पिता रामसनेही मिश्रा निवासी मुहास न. 01 बडवारा
2. बजरंग उर्फ लाला निषाद पिता बच्ची निषाद निवासी चण्डिका नगर थाना कुठला
पुलिस कार्यावाही में विशेष भूमिका
– थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अजय बहादुर सिंह, उनि. धनंजय पाण्डेय,सउनि कप्तान सिंह,सउनि दुर्गेश तिवारी,आरक्षक पलाश दुबे,आरक्षक अजय प्रताप सिंह,वीरेन्द्र तिवारी , मंसुर हुसैन,पवन सिंह, म.आर.सुनीता सैयाम, सैनिक श्रवण मिश्रा ।