जांच तौल और वीडियोग्राफी की निगरानी में जब्त किया गया 5000 किलो अवैध मादक पदार्थ एसीसी फैक्ट्री कैमोर में जलाकर किया गया नष्ट

जांच तौल और वीडियोग्राफी की निगरानी में जब्त किया गया 5000 किलो अवैध मादक पदार्थ एसीसी फैक्ट्री कैमोर में जलाकर किया गया नष्ट
कटनी ॥ एसीसी फैक्ट्री कैमोर में पुलिस ने लगभग 5000 किलो अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा, अफीम, डोडाचूरा, ब्राउन शुगर इत्यादी जलाकर नष्ट किया । विगत वर्षो में जिला कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया, अनुपपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 5000 किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गया थे, जिसे जांच- तौल के बाद न्यायालय से अनुमति लेकर नष्ट किया गया है। मध्यप्रदेश पुलिस मादक पदार्थ गांजा के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।एसीसी फैक्ट्री कैमोर में अवैध मादक पदार्थों का पुन: जांच- तौल कराया गया एवं इसकी पूरी वीडियोग्राफी भी कराई गई। रेंज स्तर पर हाई लेवल ड्रग्स डिस्पोजल समिति की उपस्थिति में एसीसी फैक्ट्री कैमोर की भट्ठी में झोक कर अवैध मादक पदार्थो को विनिष्टीकरण किया गया। अवैध मादक पदार्थो के विनिष्टीकरण के दौरान डीआईजी छिंदवाडा रेंज सचिन अतुलकर, डीआईजी जबलपुर रेंज जबलपुर आर.एस.एस. परिहार, डीआईजी शहडोल रेंज अतिरिक्त प्रभार डीआईजी बालाघाट रेंज आर.के.अरूसिया, एसपी जबलपुर टी.के. विघार्थी, एसपी कटनी अभिजीत कुमार रंजन, एसपी अनुपपुर जितेन्द्र सिंह पंवार, एसपी उमरिया प्रमोद सिन्हा, एसपी डिंडोरी अजय सिंह, एसपी मंडला रजत सकलेचा, एसपी नरसिंहपुर अमित कुमार के अलावा सभी जिलो के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें । आरोपियों से जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थो को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 52 ए के मुताबिक सभी उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए नष्ट किया गया है।