कटनी जिला चिकित्सालय में आग लगने के कारणों की जांच हेतु 6 सदस्यीय जांच दल गठित विस्तृत जांच का पूर्ण प्रतिवेदन तीन दिवस में प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

कटनी जिला चिकित्सालय में आग लगने के कारणों की जांच हेतु 6 सदस्यीय जांच दल गठित
विस्तृत जांच का पूर्ण प्रतिवेदन तीन दिवस में प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

कटनी- जिला चिकित्सालय के नवीन भवन के प्रथम तल स्थित प्रसव कक्ष में बीते सोमवार की रात आग लगनें के कारणों की जांच हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद ने 6 सदस्यीय जांच दल गठित कर दिया है। यह जांच दल प्राथमिक तथ्यात्मक प्रतिवेदन मंगलवार की शाम तक और वस्तुस्थिति का पूर्ण प्रतिवेदन तीन दिन में प्रस्तुत करेगा। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा गठित जांच दल आग लगने के विस्तृत कारणों और सुधारात्मक कार्यवाही सहित भवन के विद्युत अंकेक्षण, फायर सेफ्टी एवं अन्य कारणों और स्थितियों की जांच करेगा। गठित जांच दल में प्रिया चंद्रावत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अयूब खान अधीक्षण यंत्री म.प्र.पू.वि.वि.कं.लिमि., हरि सिंह कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, प्रदीप मुड़िया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, व्ही के. गौतम अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी तथा राजेश डोंगरे, उपयंत्री, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को शामिल किया गया है। जांच दल को आग लगने के विस्तृत कारणों व सुधारात्मक कार्यवाही हेतु जांच हेतु चिन्हित सभी बिन्दुओं का उल्लेख किया जाकर भवन के विद्युत अंकेक्षण, फायर सेफ्टी एवं अन्य कारणों की जांच किये जाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही जांच दल नगर निगम, पी.आई.यू व जिला चिकित्सालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा फायर सेफ्टी विषय में सोमवार तक की गई कार्यवाही की जांच करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.