विजयराघवगढ़ विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्र नहीं करने वाले 7 बी.एल.ओ. को नोटिस जारी

विजयराघवगढ़ विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्र नहीं करने वाले 7 बी.एल.ओ. को नोटिस जारी

कटनी॥ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गरूड़ एप पर अपने मतदान से संबंधित मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्र करने के फार्म 6 बी के कार्य में दस फीसदी से कम प्रगति वाले सात बी.एल.ओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते ने 92 विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सात बी.एल.ओ के कार्यप्रणाली को अनुशासनहीनता मानते हुए तीन दिन के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर जिन सात बी.एलओ को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। उनमें विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र मुड़ेहरा के बीएलओ रावेन्द्र रंहगडाले, सिंघवारा मतदान केन्द्र के बीएलओ राघवेन्द्र त्रिपाठी, विजयराघवगढ़ के राम सिया बर्मन, धनवाही के प्रियंका झंझोटे, सिनगोड़ी के बीएलओ ममता प्रजापति, सिजहरा की संजू पाण्डेय ओर धवैया मतदान केन्द्र के बीएलओ शिवगोपाल सिंह शामिल हैं। तीन दिन के भीतर कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर इन सभी बीएलओ को निर्वाचन कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरतने के आरोप में मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण वर्गीकरण एवं नियंत्रण अधिनियम के तहत एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed