72 घंटे बाद कसेड़ नाले में मिली टैंकर चालक की लाश

(सुरेश मिश्रा-9893054136)

शहडोल। बीते 14 अगस्त की शाम पुलिया पार करते समय केरोसीन से लदी एक टैंकर नदी में बह गई थी, घटना के बाद हेल्फर जान बचा कर किसी कदर नदी से बाहर निकल आया था लेकिन चालक राजू पटेल उफनते नदी में बह गया था। पुलिस और स्थानीय लोगो के तमाम प्रयासों के बाद भी चालक का कोई पता नही चल सका, घटना के 72 घंटे बाद चालक की लाश हथगला स्थित कसेड़ नाले में झाड़ियों के बीच देखी गई। खबर है कि पानी का बहाव काफी तेज था जिसकी वजह से चालक का शव काफी दूर तक आ गया। गौरतलब है कि 14 अगस्त की शाम जैतपुर थाना क्षेत्र के पड़मनिया-खाम्हीडोल कर बीच नदी पार करते समय टैंकर पुलिया के नीचे बह गया था। जिसके बाद चालक राजू पटेल का कोई सुराग नही मिला था। उक्त मामले में पुलिस ने मौके से मृतक चालक की लाश बरामद कर कब्जे में लिया है, वही जांच में जुटी है।