उमंग, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वाॅ गणतंत्र दिवस

मुख्य समारोह में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण और ली परेड़ की सलामी
शहडोल।संभागीय मुख्यालय शहडोल में 74वाॅ गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह महात्मा गाॅधी स्टेडियम में आयोजित हुआ। गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली। उन्होंने परेड़ का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के साथ किया तथा गगन में रंग बिरंगे गुब्बारे मुक्त किये। गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस बल की टुकड़ियों ने हर्ष फायर किया एवं राष्ट्रगान की धुन के साथ तिरंगें झण्डे को सलामी देने के लिये आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। मार्चपास्ट परेड़ कमांडर सूबेदार अभिनव राय, परेड-2 आशीष झारिया के नेतृत्व में किया गया।
        मार्च पास्ट में प्लाटून कमांडर, विशेष सशस्त्र बल  प्रेम सिंह मर्सकोले, जिला बल प्रथम प्लाटून उप निरीक्षक विजेन्द्र मार्काें, जिला बल द्वितीय उपनिरीक्षक आराधना तिवारी,  होम गार्ड कोमल सिंह, एनसीसी बालक सीनियर  में अभिषेक साहू, एनसीसी बालिका, एनसीसी बालक  जूनियर, स्काउड गौरव मिश्रा, गाइड एवं रेडक्रास बालिका की टुकड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। कलेक्टर एवं समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती  वंदना वैद्य ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेष का वाचन करते हुये कहा कि सरकार ने प्रदेश में शहर-शहर और गांव-गांव तक जाल बिछा दिया है इस वर्ष 5 हजार 600 करोड़ रूपये की राशि से 7 हजार 500 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण उन्नयन और नवीनीकरण तथा 50 बड़े पुलों का निर्माण किया जा रहा है, अगले दो वर्षाें में तीन हजार किलोमीटर से अधिक लंबाई की सड़कों के अपग्रेडेशन  का कार्य पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है। विगत लगभग तीन वर्ष में छः लाख हेक्टेयर से अधिक की नई सिंचाई क्षमता विकसित की गई है, जल जीवन मिशन में लगभग  56 लाख ग्रामीण परिवारों के घरों का नल से जल पहुंच चुका है अब तक 57 हजार 800 करोड़ रूपये की अधिक की जल प्रदाय योजनाएं  स्वीकृत की जा चुकी है। अमृत सरोवर के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 5 हजार से अधिक तालाब लगभग 1  हजार करोड रूपये की लागत से बनाये जा रहे  है।
      गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक जयसिंहनगर  जयसिंह मरावी, एडीजी  डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक  कुमार प्रतीक, नगर पालिका अध्यक्ष  घनश्याम जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  हिमांशु चंद्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मुकेश वैश्य,नगर पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र द्विवेदी,उप पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी,उप पुलिस अधीक्षक अंकिता शुल्या, संयुक्त कलेक्टर  दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा सहित लोकतंत्र सेनानी, पार्षदगण, पत्रकारगण एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक  विवेक पांडेय अग्रवाल एवं श्रीमती अरूणिमा सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.