9 हजार रुपये की अवैध शराब जप्त@अमलाई पुलिस की कार्यवाही

(Shubham Tiwari-8770354184)

अमलाई। नगर की पुलिस के द्वारा 15 मार्च 2019 की रात में अवैध शराब के ठीहो पर अचानक दबिश दी गई जिस पर अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपीयो के विरुद्ध पृथक-पृथक 2 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अमलाई थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी रमेश यादव एवं राजेश यादव से कुल 58 पाव अंग्रेजी एवं 36 पाव देशी शराब कीमती लगभग 9 हजार रुपये की जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही अमलाई थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र मिश्रा ने की है।