टीसी बजान स्कूल के सामने अर्ध रात्रि में हुआ एक खौफनाक हादसा
टीसी बजान स्कूल के सामने अर्ध रात्रि में हुआ एक खौफनाक हादसा
कटनी॥ शहर का हृदय स्थल माने जाने वाले सुभाष चौक के नजदीक टीसी बजान स्कूल के सामने गत दिवस अर्ध रात्रि में एक खौफनाक हादसे की तस्वीरें सामने आई हैं । जिसने भी इस हादसे के मंजर को देखा अचंभा रह गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार गत शनिवार व रविवार के दरम्यान आधी रात को एक कार टीसी बजान स्कूल के सामने पलटी देखी गई । जबलपुर पासिंग लाल रंग की मारुति स्विफ्ट कार MP 20 CH 5512 बीच सड़क पर जबरदस्त हादसे का शिकार हो गई । स्विफ्ट कार पूरी तरह पलटी पाई गई , जिसकी बॉडी नीचे और चारों चके ऊपर थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गाड़ी के अंदर कोई नहीं था और गाड़ी के दरवाजे खिड़की भी सही सलामत पाए गए । गाड़ी कैसे और क्यों पलटी उसमे कौन कौन सवार था इस बात की जानकारी नहीं लग सकी है । हालांकि मौके पर खून के धब्बे होने से इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि कार में बेठे लोग घायल हुए होंगे , लेकिन वो कार से बाहर कैसे निकली और कहा गए ये बड़ा सवाल है ।