विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की वैज्ञानिकों सोच की दिखी एक झलक
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की वैज्ञानिकों सोच की दिखी एक झलक
अपनी भविष्य की सोच के साथ विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक मॉडल किए पेश निर्णायक मंडल ने थपथपाई बच्चों की पीठ
शिक्षा शोध समिति के द्वारा जिला स्तरीय अंतरशालेय विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन का हुँआ समापन
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्रों को महापौर ने किया सम्मानित
कटनी ॥ जिला स्तरीय अंतरशालेय विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों के आविष्कार जनसरोकारों को दर्शा रहे हैं | बाल वैज्ञानिक भले ही उम्र में छोटे हों लेकिन समाज की जरूरतों का ध्यान इनके दिल में है । बड़े कक्षाओं के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन तो किया था, छोटे छोटे बच्चे भी अपना कौशल दिखने में पीछे नहीं रहें। छोटे वैज्ञानिकों ने भविष्य की तकनीक को दिखा कर सभी को चकित कर दिया। शिक्षा शोध समिति के तत्वावधान में जिला स्तरीय अंतरशालेय दो दिवसीय विज्ञान मेले के अंतिम दिन शहर की महापौर एंव निगम अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। दो दिवसीय विज्ञान मेले के अंतिम दिन छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से ध्यान प्रदूषण व जल संरक्षण पर आकृष्ट कराया। छात्रों ने मॉडल, चार्ट व प्रोजेक्ट के जरिए भविष्य की तकनीक पर अपनी पकड़ को दिखाया। दो दिवसीय विज्ञान मेले के समापन पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। श्रीमती सूरी ने छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में लगाए गए स्टाल का अवलोकन करते हुए छात्र-छात्राओं से उनकी कला प्रदर्शन को सराहा।
महापौर द्वारा छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।।उन्होंने कहा स्कूल समिति द्बारा प्रतिभावान छात्रों की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया। विज्ञान के क्षेत्र में रुचि बढ़ने के साथ छिपी प्रतिभा को मंच देने का कार्य प्रदर्शनी में होता है जिसे शिक्षा शोध समिति कटनी के तत्वावधान में जिला स्तरीय अंतरशालेय दो दिवसीय विज्ञान मेले में विभिन्न प्रकार की विज्ञान गतिविधियों का आयोजन कर पूर्ण किया गया ।
प्रदर्शनी में ज्वालामुखी, मिराज का अटैक, वाटर कूलर, अलार्म, मिसाइल, ऊष्मा का प्रसार, अग्निशमन यत्र, जल चक्र, श्वसन, घुलनसील-अघुलनशील, दिन रात कैसे, आरओ का पीने का पानी, योग्य है या नहीं, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बबल मशीन,क्लीन इंडिया, स्मार्ट सीटी, पर्यावरण प्रदूषण, , प्राचीन जन-जाति जीवन, स्मार्ट सीटी, संरक्षण व सौर उर्जा, पवन चक्की, सड़क सुरक्षा ,जल व वायु प्रदूषण रोकथाम, सिवरेज सिस्टम, पाचन तंत्र, सौरमंडल, श्वसन प्रणाली व वर्षा जल संचय, तकनीकी व प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रदर्शित कर नए-नए मॉडल प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि महापौर श्रीमति प्रीति सूरी ने विज्ञान प्रदर्शनी के अंतिम दिवस प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए।। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन एवं स्कूल समिति अध्यक्ष मुकेश चंदेरिया एवं विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति रही।।