खिरहनी फाटक में युवक की हत्या के मामलें में सामने आया नया मोड़ लुटेरों ने नहीं की थी हत्या, दूसरे आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम, लूट व हत्या के आरोपी गिरफ्तार, हत्या की जांच के लिए कोतवाली को वापस भेजी डायरी
खिरहनी फाटक में युवक की हत्या के मामलें में सामने आया नया मोड़ लुटेरों ने नहीं की थी हत्या, दूसरे आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम, लूट व हत्या के आरोपी गिरफ्तार, हत्या की जांच के लिए कोतवाली को वापस भेजी डायरी
कटनी॥ ट्रेन में सफर के दौरान यात्री के साथ लूट व हत्या की वारदात को अंजाम देने के मामले में एक नए मोड़ का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। युवक की हत्या करने वाले आरोपी अलग हैं और लूट की वारदात दूसरे आरोपियों ने की थी। इस संबंद्ध में जीआरपी के डीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि दोनों ही वारदातों का घटना स्थल अलग है। युवक से मोबाइल लूट की वारदात रेलवे ट्रैक में हुई थी और हत्या की वारदात खिरहनी फाटक क्षेत्र में हुई है। कोतवाली पुलिस ने लूट के बाद हुई हत्या का वारदात स्थल जीआरपी थाने की सीमा होने की जानकारी देते हुए मामले की डायरी को जीआरपी थाने भेजा था, अब जब लूट और हत्या की वारदात अलग-अलग होने के तथ्य सामने आए हैं तो जीआरपी ने हत्या के मामले की डायरी कोतवाली पुलिस को वापस भेज दी है। जीआरपी ने चार आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर किया है। लूट के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या का मामला कोतवाली क्षेत्र का है लिहाजा हत्या के मामले में कार्रवाई कोतवाली पुलिस करेगी। जीआरपी डीएसपी बताया कि 10 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे एक युवक बेहोशी कि हालत में खिरहनी फाटक क्षेत्र में मिला था। युवक को कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में शून्य पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए वारदात स्थल रेलवे ट्रेक से शुरु होने के कारण डायरी को जीआरपी थाने भेजा था। मृतक युवक की पहचान सतना जिले के अमरपाटन मार्ग रामनगर निवासी महेश कोल के रूप में की गई थी। मामले की विवेचना में पता चला है कि युवक से मोबाइल लूटकर भागने वाले आरोपी अलग हैं और युवक की हत्या करने वाले आरोपी अलग-अलग हैं। डीएसपी ने बताया महेश कोल से खिरहनी फाटक रेलवे आउटर से चार युवक मोबाइल लूट कर भागे थे, जिनके पीछे महेश कोल भी पत्थर लेकर भागा। महेश कोल को पीछा करते हुए देख लुटेरे उसका मोबाइल खिरहनी फाटक क्षेत्र में फेंक भाग गए। जिसके बाद महेश अपना मोबाइल लेकर वापस स्टेशन की ओर लौट रहा था, इसी दौरान शराब दुकान के पास चार अन्य युवक खड़े हुए थे। जिनसे महेश कोल का विवाद हो गया। इसी दौरान चारों युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। डीएसपी ने बताया कि लूट की वारदात को शिवा निषाद, राजा उर्फ साहिल निषाद, विष्णु ठाकुर, समीर निषाद ने अंजाम दिया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अलग हैं। पुलिस ने हत्या करने के आरोप में प्रशांत गुप्ता, मयंक रैकवार, शाहबाज खान, आयुष रजक को गिरफ्तार किया है।