मुड़वारा रेलवे स्टेशन के समीप युवक पर हुआ चाकू से हमला। चाकू शरीर पर ही फंसी छोडकर नौ दो ग्यारह हुए बदमाश

मुड़वारा रेलवे स्टेशन के समीप युवक पर हुआ चाकू से हमला। चाकू शरीर पर ही फंसी छोडकर नौ दो ग्यारह हुए बदमाश

 

कटनी। कोतवाली थाना अन्तर्गत मुड़वारा रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा लूट के इरादे से चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। जख्मी युवक का जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहाँ पर अस्पताल में चिकित्सकों ने शरीर से चाकू बाहर निकाली। बताया जाता है की चाकू बाएं हाथ के कंधे के पीछे फंसी थी। घायल यात्री युवक की पहचान नीरज सिंह शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम धुर्वे निवासी के रूप में हुई है। युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार
घायल युवक का नाम नीरज सिंह है जो जिला शहडोल बुढार ग्राम धुर्वे का निवासी है वह कर्नाटक से काम कर अपने जिले शहडोल जा रहा था और जब उसकी ट्रेन कटनी जिले के मुड़वारा स्टेशन पर रुकी वह वह स्टेशन से बाहर आकर पैदल साउथ स्टेशन शहडोल जाने वाली ट्रेन में बैठने के लिए जा रहा था तभी तीन अज्ञात हमलावर  उसके पास पहुंचे और उसका मोबाइल छीन कर उस पर चाकू से हमला कर दिया इस हमले में उसके कंधे में चाकू फंस गई और मौके से हमलावर फरार हो गए वह जैसे-तैसे युवक स्टेशन की तरफ आया जहा उसे घायल अवस्था में देख ऑटो चालक व लोग तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मौजूद डॉक्टरों ने फंसी चाकू को सर्जरी कर बाहर निकाला और उसका इलाज शुरू किया, वही कोतवाली थाने की पुलिस समेत जीआरपी हमलावरों को तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed