आम आदमी पार्टी की मानपुर विधानसभा कार्यालय में संगठन विस्तार की बैठक संपन्न

(जय प्रकाश शर्मा)
मानपुर। नगर में यूथ विंग उमरिया विधानसभा के यूथ विंग जिला पदाधिकारियों नें मानपुर विधानसभा कार्यालय मे चुनाव सम्बन्धित चर्चा हुई जिसमें सभी बलाक अध्यक्ष उपस्थित रहे जिसमें  सभी ग्राम पंचायतों में सगठन विस्तार की अहम चर्चा की गई जिसमें सगठन के जिला अध्यक्ष अशोक राय,  सचिव रामकरण कोल, यूथ विंग जिलाध्यक्ष आनंद राय  एवं जिला उपाध्यक्ष प्रकाश द्विवेदी ,ब्लॉक अध्यक्ष रजनेश पटेल, अमित पटेल, दीपक विश्वकर्मा, योगेन्द्र महोविया,रणजीत कुशवाहा मोहम्मद अफतार रामप्रसाद पटेल सहित ओर भी कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रत्याशी चुनाव को लेकर हर गांव गांव व सभी पंचायत के एक एक सदस्य से मिलकर आम आदमी पाटीॅ के काम की बात करेगी व मध्यप्रदेश मे बदलाव करने के लिए एक मौका केजरीवाल जी को देने की मांग करेगी व इसी विधानसभा को जीत दर्ज कर बीजेपी व कांग्रेस को उसके भ्रष्टाचार लोकतंत्र की तानाशाह का अहंकार खत्म करेंगी मानपुर टीम को गौरवान्वित कर मानपुर विधानसभा के सभी मतदाता  इस प्रयास में जीत दर्ज कराएगें व गरीब परिवार कल्याण की हर संभव मददगार साबित होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed