नदी बचाओ को लेकर आप पार्टी कि भूख हड़ताल सत्याग्रह जारी , शहर से गुजरने वाली नदियों की समुचित सफाई, जर्जर घाटों का विस्तारीकरण, स्टाप डेम सौन्दर्यीकरण की मांग
नदी बचाओ को लेकर आप पार्टी कि भूख हड़ताल सत्याग्रह जारी , शहर से गुजरने वाली नदियों की समुचित सफाई, जर्जर घाटों का विस्तारीकरण, स्टाप डेम सौन्दर्यीकरण की मांग
कटनी ॥ जीवनदायिनी कटनी नदी सहित अन्य नदियों के जलस्तर का संरक्षण को लेकर आप पार्टी जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा के नेतृत्व में 30 मई को जल सत्याग्रह आन्दोलन मोहन घाट मे शुरू किया गया। कटनी नदी का जल स्तर लगातार तेजी से कम हो रहा है। लेकिन नगरीय प्रशासन द्वारा जल संरक्षण के लिए व्यापक व्यवस्था नहीं की जा रही है। घटते जल स्तर को बचाने और नदियों की सफाई के लिए सुनील मिश्रा के साथ करीब दर्जन से अधिक युवाओं ने कटनी नदी के नवीन पुल के नीचे जल सत्याग्रह कर शासन-प्रशासन से सफाई से लेकर संरक्षण के लिए मांग की है। इस दौरान सुनील मिश्रा ने कहा कि राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी के चलते जल संरक्षण सहित जिले का विकास नहीं हो पाया है। वहीं दूसरा कारण प्रशासनिक लापरवाही के चलते भी जनता को गर्मी में पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नदियों व तालाबों के जल संरक्षण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। आम आदमी पार्टी का नदियां बचाओ आंदोलन भूख हड़ताल का निरंतर आज दूसरा दिन रहा । कई समाजसेवी जनों ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया एवं त्यागी जी नागा महाराज जी के साथ अन्य संतों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया अनशनरत सुनील मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के द्वारा जिले की शहर से गुजरने वाली नदियों की समुचित सफाई, जर्जर घाटों का विस्तारीकरण, स्टाप डेम सौन्दर्यीकरण, नदी किनारे फुटपाथ मांगों को लेकर जलासत्याग्रह आन्दोलन कर रही है । जिनमे प्रमुख रूप से शहर को समृद्ध व सुंदर बनाने के लिए प्रकृति के द्वारा मिले शहर के उपहारों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय प्रशासन की अनदेखी का आरोप लगाया है । सुनील मिश्रा ने बताया की पूर्व में आप पार्टी द्वारा, आम जनों के द्वारा, अनेक समाजसेवियों द्वारा निरंतर इसकी मांग की जाती रही है, जिस पर प्रशासन ने सिर्फ दिखावटी कार्य करके खानापूर्ति की की है, कभी भी बेहतर नियत से इन प्रकृति के अमूल्य उपहारों को संजोने संवारने का कार्य नहीं किया जाता है, जिस कारण वे अपना मूल स्वरूप व उनका महत्व खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है । सत्याग्रह कर रहे आंदोलनकारियों ने बताया कि नदियों तालाब झीलें जैसे जल स्त्रोत जहां भी सुसज्जित हैं वहां समृद्धि सम्पन्नता है किन्तु बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है कि कटनी की सम्पूर्ण प्राकृतिक उपहार व ऐतिहासिक धरोहरों की अनदेखी के कारण कटनी वीरन व बंजर होता चला जा रहा है. आम आदमी पार्टी जिला कटनी इन गंभीर महत्वपूर्ण कार्यों हेतु मांग करती है कि कटनी नदी, माई नदी, बाबाघाट, रपटा जलंगार नदी को समुचित सफाई बरसात पूर्व साफ सफाई व गहरी करण किया जाये। कटनी शहर से निकली जीवन दायनी मां स्वरूप नदियों के किनारे कब्जा मुक्त कर वृक्षारोपण फलदार वृक्ष लगाकर बरगद, पीपल व अन्य पेड़ लगाए जाए । कटनी नदी व शहर की अन्य नदियों में पूर्व में निर्मित घाटों को दुरूस्त किया जावे तथा उनका विस्तार कर सौन्दर्यीकरण किया जावे। कटाए घाट से गाटर घाट से मसुरहा घाट, मोहनघाट होते हुए गिरजाघाट तक नदी के किनारे किनारे फुटपाथ पैदल पथ बनवाया जाए नदी – के आस पास की शासकीय भूमि में पार्क विकसित किया जावे लाईटिंग व्यवस्था की जावे ।कटनी नदी में मिलने वाले शहर के गंदे नालों के पानी को सीधे नदी में डालने के पूर्व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से साफ पानी नदी में मिलाया जाए। उक्त पांच बिन्दुओं की इन महत्वपूर्ण मांगों को लेकर आप पार्टी लगातार 30 मई से आन्दोलनरत है ।आप पार्टी का कहना है कि कटनी शहर की सुंदरता, समृद्धि में विकास होगा व शहर के पर्यावरण पर कांतिकारी बदलाव आएगा । इन पांच महत्वपूर्ण मांगें प्रशासन स्वीकार कर लिखित निराकरण पत्र नहीं देगा, तबतक आम आदमी पार्टी का अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल सत्याग्रह जारी रहेगा, इसमें जो भी जन तन हानि होगी उसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन व सरकार की होगी।