अवैध कालरी खदानों में हो सकती है दुर्घटना

आशीष कचेर
बिरसिंहपुर पाली। एसईसीएल जोहिला एरिया द्वारा नौरोजाबाद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बंद कालरी खदानों को पूर्ण
रूप से बंद किए जाने की मुहिम चलाई गई थी जो असफल नजर आ रहा है। उसका मुख्य कारण सामने आया है कि
अघोषित खदान अब नित नए जगहों पर बनने लगे है जो संबंधित विभागों की सतत निगरानी का अभाव माना जा

रहा है जबकि बीते दिनों नौरोजाबाद में पुलिस राजस्व और जनप्रतिनिधियों के बीच एक बैठक भी ली गई थी, जिसमे
यह निर्णय लिया गया था कि आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत बंद खदानों को पूर्णत: बंद कराया जाए, साथ ही पुलिस
की चौकसी ऐसे क्षेत्रों में बनी रहे, लेकिन कालरी प्रबंधन द्वारा बंद खदानों के मुहाडे को पूर्णत: बंद किया जा रहा है,
किंतु संबंधित विभागों द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाने के कारण कोयला का अवैध कारोबार करने वालों द्वारा
अब नित नए अड्डे बनाकर अघोषित खदान बनाए जा रहे हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना एवं अपूरर्णीय क्षति होने की
प्रबल संभावना है।
जानकारी यह भी सामने आ रही है कि कोयला चोरी करने वालों द्वारा विभिन्न स्थलों से भूमिगत कोयला चोरी की
फिराक की जा रही है। ऐसे में चाहिए कि प्रशासन द्वारा ऐसे व्यक्तियों की निगरानी कर उनके मंसूबों पर कड़ी
कार्यवाही की जाए, जिससे भविष्य में बंद पड़ी कालरी खदानों के रूप में कोई परिवर्तन न कर सके। विदित होवे कि
बीते महीने सोहागपुर एरिया में बंद पड़ी कालरी खदान में चोरी की नियत से घुसे युवकों की जान चली गई थी, जिसके
बाद प्रशासन अलर्ट होकर सभी क्षेत्र की बंद पड़ी कालरी खदानों को पूर्णत: बंद करने का काम आरंभ किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed