कार्यवाहक प्रधान आरक्षक का हृदयघात से आकस्मिक निधन, पुलिस ने दी भावभीनी श्रृद्धांजली
कार्यवाहक प्रधान आरक्षक का हृदयघात से आकस्मिक निधन, पुलिस ने दी भावभीनी श्रृद्धांजली
कटनी ॥ श्री अविनाश सिंह पिता स्व ० श्री अरूण कुमार सिंह कार्य प्रधान आरक्षक क्रमांक 157 रक्षित केन्द्र कटनी का रविवार 05 मार्च 2023 को कर्तव्यरत रहते हुए हृदयघात से आकस्मिक निधन हो गया । अविनाश सिंह ने 54 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। अविनाश सिंह का गृह ग्राम नरहरपुर थाना कोन्डहोर जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश है । अविनाश सिंह 25.10.1990 को जिला छतरपुर से पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे । उन्होनें 32 वर्ष की सेवाअवधि के दौरान छतरपुर , बालाघाट , जबलपुर एवं कटनी में अपनी सेवाएं दी । वर्ष 2021 में श्री सिंह कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे । अविनाश सिंह के परिवार में उनकी पत्नि श्रीमति सुधा सिंह व पुत्री साक्षी सिंह व पुत्र दक्ष प्रताप सिंह है । कटनी जिले में उन्होनें थाना कोतवाली , थाना माधवनगर , थाना यातायात , थाना ढीमरखेड़ा व थाना अ.जा.क में सेवारत् रहे । वे वर्तमान में रक्षित केन्द्र में अपनी सेवाएं दे रहे थे । रक्षित केन्द्र कटनी में श्री सिंह को सलामी दी गयी । पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने अविनाश सिंह के पार्थिव शरीर को पुष्पमाला अर्पित की । डी.एस.पी मुख्यालय शालिनी परस्ते , डी.एस.पी अजाक रीतेश शिव , रक्षित निरीक्षक लवली सोनी , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय बहादुर सिंह सहित कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्री अविनाश सिंह के पार्थिव देह को पुष्पांजली अर्पित कर भावभीनी श्रृद्धांजली दी व दिवंगत आत्मा चिरशांति के लिये इश्वर से प्रार्थना की । पुलिस अधीक्षक ने श्री सिंह के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी । उनके पुत्र दक्ष प्रताप सिंह को परोपकार आर्थिक निधी के तहत 1 लाख की राशि दी ।