3 ईंट भट्टा संचालकों पर हुई कार्यवाही

आशीष कचेर शहडोल। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में अवैध कारोबारियों पर निरंतर कार्रवाई हो रही है, 16 मार्च को
मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड नंबर-4 माली मोहल्ला धनपुरी में कुछ ईटाभट्टा मालिकों द्वारा अवैध कोयला रखे
हैं। सूचना पर थाना प्रभारी धनपुरी द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर-04 धनपुरी पहुंचकर आरोपी किशन
प्रजापति पिता राम प्रसाद प्रजापति उम्र 38 साल, इमरान खान पिता अब्दुल खान उम्र 26 साल निवासी धनपुरी के
संयुक्त कब्जे से 3 क्विंटल कोयला कीमती 3000 तथा आरोपीगण मोहम्मद नईम शेख पिता मोहम्मद कयूम शेख
उम्र 31 साल एवं इमरान कुरेशी इबरार कुरेशी पिता इमामुद्दीन 32 साल निवासी धनपुरी के संयुक्त कब्जे से 2.5
क्विंटल कोयला कीमती 2500 रुपये का जप्त किया गया तथा उक्त आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक अपराध धारा
379 ,414 ताहि 4/21 खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी धनपुरी अभिनव मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय जयसवाल,
एएसआई राजा भैया बागरी, प्रधान आरक्षक गजेंद्र, आरक्षक शंभू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।