सडक़ पर खड़े बल्करो पर हुई कार्यवाही

शहडोल। अमलाई थाना क्षेत्रांतर्गत 25 मई को रोड पेट्रोलिंग के दौरान श्रीवास्तव मोड़ झगरहा हाईवे पर 02 बल्कर
वाहन बीच रोड में खड़ा पाया गया। जिससे अन्य वाहन चालक एवं नागरिको के आवागमन में बाधा उत्पन्न करते हुए
संकट की स्थिति निर्मित पायी गई। बल्कर चालको से पूछताछ करने पर उन्होनें कोई उचित कारण नही बताया।
जिस पर सभी बल्कर वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1563 एवं एचपी 69 7253 को जप्त कर वाहनों के चालक ब्रम्हानंद
दाहिया पिता कुल्लू दाहिया उम्र 32 वर्ष निवासी घघरोटा जिला कटनी एवं कैलाश साकेत पिता रामदीन साकेत उम्र
34 वर्ष निवासी पिपरा जिला सतना के विरूद्ध उचित कार्यवाही की गई।