मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने तैयार किया रोड मैप
(अनिल तिवारी-7000362359)
शहडोल। 05 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शहडोल आगमन होना है, प्रशासन ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है। कार्यक्रम में शामिल होने वाली बसो का रूट एवं पार्किंग प्लान तैयार किया गया है, इसके साथ ही ट्रैफिक डायवर्ट भी किया जायेगा। रेल्वे स्टेशन शहडोल कार्यक्रय स्थल में जाने वाली बसों की पार्किंग पॉलिटेक्निक ग्राउंड में रहेंगी। सिंहपुर तरफ से कार्यक्रम स्थल में आने वाली बसे गणेश मंदिर सिंहपुर रोड से बगिया तिराहा एवं बाणगंगा से जयस्तंभ-राजेन्द्र टॉकीज होकर निर्धारित पार्किंग पालिटेक्निक कालेज ग्राउण्ड में जायेगी।
बुढार की ओर से आने वाली बसें बायपास रोड का प्रयोग कर सोहागपुर थाना से होकर, बाणगंगा तिराहा, जय स्तंभ चौक, राजेन्द्र टाकीज तिराहा होकर निर्धारित पार्किंग में जायेगी। रीवा-गोहपारू तरफ से कार्यक्रम में आने वाली बसे बाणगंगा तिराहा से जयस्तंभ चौक-राजेन्द्र टॉकीज तिराहा होकर निर्धारित पार्किग में जायेंगी।
दो पहिया-चार पहिया पार्किंग
रेल्वे स्टेशन कार्यक्रम में जाने वाले दो पहिया-चार पहिया वाहनो की पार्किंग रेल्वे स्टेशन सब्जी मण्डी ग्राउण्ड एवं रेल्वे स्पोर्टस ग्राउण्ड में रहेंगी। रेल्वे स्टेशन जाने का रूट 05 अक्टूबर को प्रात: 08-12 बजे तक रेल्वे स्टेशन जाने के लिये निर्धारित मार्ग न्यू गांधी चौक-जैन मंदिर – शिवम चौक होते हुए रेल्वे स्टेशन रहेगा। रेल्वे स्टेशन ऑटो पार्किंग रेल्वे स्टेशन सवारी छोडऩे एवं रेल्वे स्टेशन से सवारी लाने वाले आटो – वाहन की पार्किंग जीआरपी थाने से पहले रेलवे रनिंग रूम शहडोल के सामने मैदान में रहेगी।
भारी वाहनो की गाइड लाईन
सिंहपुर रोड एवं बुढार रोड से शहडोल शहर की ओर प्रात: 08 बजे से 12 बजे तक भारी वाहन प्रवेश निषेध रहेगा। उमरिया से शहडोल होकर बुढार एवं सिंहपुर की ओर जाने वाले वाहन भी प्रात: 08 बजे से 12 बजे तक भारी वाहन प्रवेश प्रवेश निषेध रहेगा । शहडोल से रीवा एवं उमरिया भारी वाहन सुचारू रूप से संचालित रहेगा। 05अक्टूबर को धुरवार टोल सिंहपुर रोड सोहागपुर थाना एवं चंदनिया बैरियर से शहडोल की ओर भारी वाहनो का प्रवेश कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगा।