बदमाशों के खिलाफ प्रशासन सख्त: बदमाशों के आशियानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, आधारकाप कटनी में डेयरी व्‍यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने डैकेती की वारदात को दिया था अंजाम, व्‍यापारी मनीष शर्मा उसकी पत्‍नी और बेटे पर चाकुओं से हमला कर किया था घायल , व्यापारी की हुई थी मौत

0

बदमाशों के खिलाफ प्रशासन सख्त: बदमाशों के आशियानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, आधारकाप कटनी में डेयरी व्‍यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने डैकेती की वारदात को दिया था अंजाम, व्‍यापारी मनीष शर्मा उसकी पत्‍नी और बेटे पर चाकुओं से हमला कर किया था घायल , व्यापारी की हुई थी मौत

कटनी ॥ कोतवाली थाना अंतर्गत आधारकाप में पुलिस प्रशासन ने चार बदमाशों के मकानों को जमींदोज कर दिया।वारदात में शामिल आधारकाप क्षेत्र के ही रहने वाले सभी छह आरोपितों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई होनी थी, लेकिन उसमें से दो लोगों नें मकान संबधी दस्तावेज नगर निगम की सूचना के बाद प्रस्तुत किए जिस आवेदन दिया जाने पर चार के मकान तोड़कर ही कार्रवाई रोक दी गई। दो मकानों के संबंद्ध में पूरी जानकारी एकत्रित की जा रही है। जिसके बाद प्रशासन के द्वारा आगामी कार्यवाई की जाएगी । आपराधिक किस्म के रवि निषाद के विरूद्ध मारपीट के अपराध, आशीष निषाद के विरुद्ध मारपीट व जुआ एवं साहिल निषाद के विरूद्ध लूट का प्रकरण सहित विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे जिला अनुविभागीय अधिकारी प्रिया चंद्रावत, नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह , कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह, माधवनगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा , एनकेजे थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय सहित नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त रूप से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने अपराध व गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिला प्रशासन के आदेश पर आधारकाप में भी इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई करने से पहले आरोपी के परिजनों को नोटिस भी जारी किया गया था। जेल में बंद आरोपी रवि निषाद, आशीष निषाद , कुलदीप निषाद , साहिल निषाद सहित दो अन्य नें वैधानिक नियमों का उल्लंघन करते हुए आपराधिक घटना को अंजाम दिया था । बुधवार को पुलिस व जिला अनुविभागीय अधिकारी और नगर निगम की टीम एक साथ आधारकाप में उपरोक्त चारों आरोपियों के मकान पर पहुंची थी और परिवार को बाहर निकालकर पूरा घरों को जमींदोज कर दिया। तोड़फोड़ की कार्रवाई करने से पहले आरोपियों के परिवारों कों नोटिस दिया गया था और खाली घरों में नोटिस चस्पा किया गया था प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा तोड़े गए मकानों की वीडियोग्राफी की गई। बिजली लाइन को काट दिया गया। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने मकानों से जरूरी घरेलू सामान को सुरक्षित तरीके से बाहर भी निकाल लिया। तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के परिवार का कोई भी सदस्य सामने नहीं आया। जेसीबी लेकर मौके पर पहुचें जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस बल के साथ आधारकाप में आरोपितों के मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई। चार जून को थाना कोतवाली जिला कटनी आधारकाप कटनी में शर्मा परिवार के घर में डकैती सहित हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई थी। मनीष शर्मा के निवास पर बदमाशों द्वारा डैकेती करते हुए. घर के सदस्यों मनीष शर्मा पत्नि पूनम शर्मा एवं पुत्र सत्या उर्फ गुल्लू शर्मा को चाकू मारकर घायल कर घर में रखे सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए थे । वारदात के बाद इलाजरत मनीष शर्मा की मौत हो गई थी । मामले की गंभीरता देखते हुए जबलपुर डीआईजी आरआरएस परिहार खुद कटनी पहुंचकर मोर्चा संभाला और कटनी जबलपुर की 10 टीमें बनाते हुए जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन उमेश जोगा द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 30 हजार रूपए और कटनी पुलिस पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपए ईनाम की उद्घोषणा की गई थी । घटना में शामिल 04 आरोपियों रवि निषाद, आशीष निषाद , कुलदीप निषाद , साहिल निषाद के ग्राम बनवार थाना मउ जिला चित्रकूट उत्तरप्रदेश में होने की सूचना प्राप्त हुई। जिन्हें स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों से सोने के जेवर वजनी 104 ग्राम कीमत करीब 5 लाख रूपए के बरामद किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.