चौंसठ योगिनी जालपा मंदिर से पूजा अर्चना करके एवं प्रथम पर्चा मां को समर्पित करके प्रारंभ हुआ कांग्रेस के “हाँथ से हाँथ जोड़ो” अभियान
चौंसठ योगिनी जालपा मंदिर से पूजा अर्चना करके एवं प्रथम पर्चा मां को समर्पित करके
प्रारंभ हुआ कांग्रेस के “हाँथ से हाँथ जोड़ो” अभियान
कटनी॥ अभा कांग्रेस के मार्गदर्शन एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा चौंसठ योगिनी जालपा देवी मंदिर में पूजा अर्चना करके एवं प्रथम पर्चा मां को समर्पित करके “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी तारतम्य मे कांग्रेस जनों ने समीपस्थ स्थित श्री तिलक राष्ट्रीय स्कूल पहुंचकर,जहां पर कटनी आगमन पर महात्मा गांधी रुके थे,उस कक्ष में स्थित गांधी जी चित्र पर भी पर्चा समर्पित किया। तदुपरांत जालपा वार्ड में जनता को पर्चे बांटकर “हाथ से हाथ जोड़ो”अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के शुभारंभ मौके पर क्षेत्र के बुर्जुगों का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खम्परिया ने कहा कि अपने देश की संस्कृति जो कि दिल,संबंध और रिश्ते जोड़ने की संस्कृति है,उस संस्कृति पर बड़ा हमला किया जा रहा है,धर्म जाति अथवा भाषा के नाम पर समाज को बरगलाने का और ध्यान मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।आने वाला चुनाव हमारी संस्कृति और हमारे संविधान की रक्षा करने का अवसर है।जन मानस के सामने यह एक बड़ी जिम्मेदारी है कि कैसा देश और कैसा प्रदेश हम आने वाली पीढ़ियों को सौंपना चाहते हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश जैन कक्का ने कहा कि 15 साल बाद मप्र में कांग्रेस की सरकार बनी थी,तब ऐसा प्रदेश कमलनाथ जी के हाथों में सौंपा गया था जो बेरोजगारी में नंबर वन, किसानों की आत्महत्या में नंबर वन, महिला अत्याचार में नंबर वन, कुपोषण में नंबर वन, भ्रष्टाचार में नंबर वन था।कमलनाथ जी ने नए सिरे से शुरुआत करने का प्रयास किया था, किसानों को सस्ती बिजली देने का कार्य किया,किसानों का कर्जा माफ किया, 100 रू. में 100 यूनिट बिजली दी।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ जी ने प्रयास किया कि मध्यप्रदेश की एक नई पहचान बनाई जाए,उनका मानना था कि मध्यप्रदेश की पहचान मिलावट से नहीं हो सकती,माफिया से नहीं हो सकती। प्रदेश में बेरोजगारी ,किसानों पर लाठिया दी,भ्रष्टाचार और पूरे प्रदेश को अपराध का गढ़ बना दिया। युवा रोजगार के लिए भटक रहा है, किसान को अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है।
जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष पूर्व पार्षद प्रशांत जायसवाल ने कहा कि प्रदेश भर में ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान का हिस्सा बनें। शुरू किए इस अभियान में
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमजान भारती, गिरधारीलाल स्वर्णकार,मारूफ अहमद हनफी,मुस्ताक भाईजान,महापौर प्रत्याशी श्रीमति श्रेहा खंडेलवाल,पूर्व नेता प्रतिपक्ष पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू,रौनक खंडेलवाल,पूर्व स्थानीय पार्षद अरुण कनौजिया,डॉ आनंद पटेल,मुड़वारा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पटेरिया,शुभम् मिश्रा,अजय खटिक,अभिषेक प्यासी,रोहित भोजवानी,आशीष चतुर्वेदी,श्रेय पांडेय,आशीष पाली,जिला कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष विपिन दुबे,ओमप्रकाश सकतेल अज्जू सोनी,कपिल रजक,डॉ उदिता वर्मा,विनोद छिरोलिया,शेखर भारद्वाज,दीपक केसरवानी,शशांक कचवाहा,सुशील पप्पी साहू,जितेंद्र बडगैया,श्रीमति कल्पना पाठक,महेश रोचलानी,शुभम् मिश्रा,अजय खटीक,नानू प्यासी,आशीष चतुर्वेदी,मुकेश पाठक,मयूर त्रिपाठी,ब्रजेश गौतम,विनोद डेंगरे,मंगल सिंह,अंशुल सोनी,साजिद अली,आदि समर्पित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।